रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें या उनके पुत्र (चैतन्य बघेल) को ईडी का कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए ईडी दफ्तर में उपस्थित होने का प्रश्न ही नहीं उठता।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि नोटिस आता है, तो वे अवश्य जाएंगे। बघेल ने आरोप लगाया कि ईडी का काम केवल मीडिया में हाइप क्रिएट करना और बदनाम करना है। उन्होंने भाजपा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सात साल पहले सेक्स सीडी कांड में उन्हें बदनाम किया गया था, लेकिन कोर्ट में मामला खत्म हो गया।