24.5 C
Chhattisgarh
Saturday, July 5, 2025

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार दिवाकर प्रसाद को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रायपुर, 28 जून 2024/ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायधीश रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय के अधिकारी श्री दिवाकर प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार (मिनिस्ट्रियल) की 30 जून को हो रही सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके भावी स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।

उल्लेखनीय है कि श्री दिवाकर प्रसाद सिंह ने मार्च 1995 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से अनुवादक के पद पर अपनी सेवा प्रारंभ की थी तथा राज्य विभाजन के पश्चात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर श्री एम.वी.एल.एन. सुब्रहमन्यम संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस उपस्थित रहे।

Latest news
Related news