16.9 C
Chhattisgarh
Wednesday, January 21, 2026

हर्षा कराटे अकैडमी की निर्जला यादव ने जयपुर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

जयपुर, राजस्थान । 31 मई से 01 जून तक आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हर्षा कराटे अकैडमी की होनहार खिलाड़ी निर्जला यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता देशभर के बेहतरीन कराटे खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुई, जहाँ निर्जला ने अपने अद्वितीय कौशल, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए सभी मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

गोल्ड मेडलिस्ट २५ बच्चों के बीच सुपर गोल्ड मेडलिस्ट प्रतियोगिता हुई जिसमे हर्षा कराटे अकैडमी रायपुर छत्तीसगढ़ की निर्जला की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह केवल अकैडमी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि निर्जला की यह सफलता उनके कड़े परिश्रम, लगन और अकैडमी में मिली उच्चस्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम है। हर्षा कराटे अकैडमी हमेशा से ही युवाओं में आत्मरक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को प्रोत्साहित करती रही है। निर्जला यादव की यह उपलब्धि आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी।

हम हर्षा कराटे अकैडमी परिवार की ओर से निर्जला को इस स्वर्णिम सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Latest news
Related news