14.4 C
Chhattisgarh
Sunday, November 16, 2025

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने ली अफसरों की बैठक,,,, कहा – सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल समय पर उपलब्ध हो , इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं 

रायपुर। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिये जा रहे चावल की समय पर उपलब्धता तथा इसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किये जाने तथा चना, शक्कर, नमक एवं गुड़ निर्धारित समय-सीमा में प्रदाय केन्द्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। श्री श्रीवास्तव ने गुरुवार को निगम की एक विशेष बैठक ली।

नान अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा पेट नहीं रहे, यह जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पो. की है। बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में चना वितरण के संबंध में विशेष ध्यान देने पर भी जोर दिया गया। बैठक में रायपुर नगर क्षेत्र के तंग गलियों वाले दुकानों के भंडारण में विलंब के संबंध में चर्चा की गई। पीडीएस में कसावट लाने के लिये समय-समय पर जिले के अधिकारी अपने जिले का दौरा करने के भी निर्देश दिए गए। श्री श्रीवास्तव ने विभाग की विभिन्न समस्याओं जैसे स्टाफ की कमी, कार्यालय का उन्नयन तथा दैनिक वेतनभोगियों के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा करते हुये यथोचित पहल करने के संबंध में आश्वस्त किया।

बैठक में कार्यपालन संचालक (वित्त) राजेश सियोदिया, ए.जी. एम. हेमंत मत्स्यपाल, डिप्टी ए.जी.एम. त्रिनाधा रेड्डी, डिप्टी ए.जी.एम. मनोज वर्मा एवं डिप्टी ए.जी.एम. जितेन्द्र कुमार अग्रवाल मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण सहित प्रदेश के समस्त 33 जिलों के जिला प्रबंधक शामिल हुये। बैठक धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई।

Latest news
Related news