28.4 C
Chhattisgarh
Monday, September 1, 2025

रायपुर रेल मंडल केे संरक्षा विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है समपार फाटक जागरूकता अभियान 

रायपुर 04 जून, 2025 । अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर दिनांक 03.06.25 से 09.06.25 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत दिनांक 04.06.25 को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा विभिन्‍न समपार फाटकों जैसे परसदा फाटक (समपार फाटक-429) एवं कुम्हारी बाजार, उरकुरा फाटक (समपार फाटक-414) तथा उरकुरा बाजार, कचना फाटक (समपार फाटक-आर वी-7), वी आई पी गेट (आर वी -6), सिद्धबाबा गेट, भाटापारा(समपार फाटक-385) एवं भाटापारा बाजार तथा पेट्रोल पंप , कुगदा गेट , कुम्हारी (समपार फाटक-430), आर वी एच गेट (आर वी -3) एवं आर वी -10 समपार फाटक में जाकर लोगों को पॉमप्लेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों को फाटक बंद होने पर उसे पार न करने की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कुल लगभग 850 लोगों की काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।

इस अभियान के दौरान आज संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, संरक्षा विभाग व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा पाम्पलेट बाँटकर, स्लोगन व माईक के माध्यम से राहगीरों को जागृत किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया |

Latest news
Related news