39.8 C
Chhattisgarh
Thursday, March 13, 2025

वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में महिला विश्राम गृह का शुभारंभ

रायपुर 13 मार्च, 2025। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत (डब्ल्यू आर एस) वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में कार्यरत 120 महिला कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित महिला विश्राम गृह का शुभारंभ दिनांक 13.03.2025 को सुबह 11.00 बजे डॉ. दर्शनीता बी.अहलुवालिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की प्रथम महिला प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के द्वारा एवं श्री निर्मल कुमार भंडारी मुख्य कर्मशाला प्रबंधक वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस महिला विश्राम गृह हेतु मुख्यालय कर्मचारी हित निधि से महिला कर्मचारियों के लिए आधारभूत सुविधाओ का विस्तार करते हुए सोफा सेट, लंच टेबल, मल्टी लॉकर अलमीरा, चेयर, सेनेटरी पैड वेंडिंग नैपकिन मशीन, आर ओ वाटर प्यूरीफायर, ड्रेसिंग टेबल, डिजिटल डिस्प्ले वाच, क्लॉथ स्टैंड की व्यवस्था की गयी है. यह पहल महिला कर्मचारियों के लिए आरामदायक और सुविधाजनक कार्यस्थल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। विश्राम कक्ष में आवश्यकतानुसार सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे महिला कर्मचारियों को कार्य के दौरान विश्राम और सहजता का अनुभव हो सके।

इस अवसर पर वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर की महिला कर्मचारी, अधिकारीगण श्री राम नारायण साहू उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री नीलांजन नियोगी उप मुख्य सामाग्री प्रबंधक, श्री ए.रमेश बाबु सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं श्री मो. नय्यर शफीक सहायक कार्य प्रबंधक उपस्थित थे । सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

Latest news
Related news