रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को वीसी के जरिए (दुर्ग)-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। पहले दिन यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल के रूप में शाम 4.15 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होगी। 20 सितंबर से दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।
*16 सितंबर उद्घाटन स्पेशल के दिन समय-सारणी*
ट्रेन नंबर 20830 विशाखापत्तनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 16 सितंबर की शाम 4.15 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होकर महासमुंद 4.45 बजे पहुंचकर 4.50 बजे रवाना, खरियार रोड 5.30 बजे पहुंचकर 5.35 बजे रवाना, कांटाभांजी 6.05 बजे पहुंचकर 6.15 बजे रवाना, टिटलागढ़ 6.50 बजे पहुंचकर 7.05 बजे रवाना, केसिंगा 7.20 बजे पहुंचकर 7.25 बजे रवाना, रायगढ़ा नौ बजे पहुंचकर 9.10 बजे रवाना होकर रात 12.20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
*20 सितंबर से नियमित समय सारिण*
ट्रेन नंबर 20829 दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से 20 सितंबर से दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6.13 बजे रायपुर पहुंचकर 6.18 पर रवाना, 6.53 बजे महासमुंद पहुंचकर 6.55 बजे रवाना, 7.28 बजे खरियार रोड पहुंचकर 7.30 बजे रवाना, 8.13 बजे कांटाभांजी पहुंचकर 8.15 बजे रवाना, 8.43 बजे टिटलागढ़ पहुंचकर 8.45 बजे रवाना, 8.55 बजे केसिंगा पहुंचकर 8.57 बजे रवाना, 11 बजे रायगढ़ा पहुंचकर 11.02 बजे रवाना, 12.35 बजे विजयनगरम पहुंचकर 12.37 बजे रवाना और 1.45 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।