23.3 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

रायगढ़ 8 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पुलिस थाना परिसर, पूंजीपथरा में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने माँ के सम्मान में लगाया पीपल का पौधा रोपा।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व का सम्मान करना है।

पूंजीपथरा थाना परिसर में मातृ छाया उपवन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि एवं प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने पीपल , वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने पीपल , राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने चंदन,सांसद श्री राधे श्याम राठिया ने चंदन का पौधा लगाया ।मुख्य वन संरक्षक श्री प्रभात मिश्रा ,संभाग आयुक्त बिलासपुर श्री महादेव कावरे ,आईजी श्री संजीव शुक्ला , कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिब्यांग पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो, स्कूली बच्चों ने मातृ छाया उपवन हेतु 800 से अधिक पौधे रोपे।” एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रदेशभर में वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसमें हर नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Latest news
Related news