रायपुर- केंद्र ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ भाजपा के 24 नेताओ को x श्रेणी की सुरक्षा दी है. इस पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सवाल उठाया है कि केवल भाजपा के नेताओ को ही क्यों दी गई सुरक्षा है.
जिन 24 नेताओ को सुरक्षा दी गई, उन्होंने राज्य और केंद्र को सुरक्षा के लिए कब आवेदन किया , उनके आवेदन की प्रति सार्वजनिक होनी चाहिए, कांग्रेस के नेताओ को क्यों नहीं दी जा रही सुरक्षा . उन्होने अअआरेप लगाया हे कि केन्द्रीय सुरक्षाबलों का दुरुपयोग कर राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश हो रही है . इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ये क्यों सुरक्षा नहीं देते. उन्होने पलटवार करते हुए कहा धर्मांतरण करने वालों को कौन संरक्षण दे था ? इनका आरोप बेबुनियाद है , मंदिर क्यों तोड़े जा रहे है. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.