29.4 C
Chhattisgarh
Saturday, September 13, 2025

दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ चला रही है अभियान,,,स्कूल पहुंचकर टीम ने नशे के नुकसान और होने वाले अपराधों की दी जानकारी

दुर्ग। जिला पुलिस के द्वारा जिले भर में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को नशे से दूर रहने और नशे की वजह से घटित अपराधों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में आज थाना छावनी अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष चौक कैम्प 01 भिलाई नशा मुक्ति के लिए जागरूक अभियान चलाया गया।

थाना छावनी अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष चौक कैम्प 01 भिलाई मे उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी थाना छावनी के द्वारा शिक्षक , छात्र –छात्राओ को नशा से संबंधित होने वाले नुकसान के बारे मे बताया जाकर जागरूक किया । नशा के कारण कई तरह के अपराध घटति करता है । नशा पान करने वाला व्यक्ति के कारण परिवारजन का मानसिक व आर्थिक प्रताडना होती है। नशे का अवैध व्यापार होने पर भी थाना को सूचित किये जाने हिदायत दी गई। जागरूकता कार्यक्रम मे स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य शिक्षक तथा बालक बालिकाए उपस्थित थी।

Latest news
Related news