20.2 C
Chhattisgarh
Sunday, January 25, 2026

दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने जनरल परेड की ली सलामी,,, कर्मचारियों के ड्रेस का किया निरीक्षण,,, पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को किया पुरस्कृत 

दुर्ग । शुक्रवार को पुलिस लाईन जिला दुर्ग में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जनरल परेड की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल ने सलामी ली । इसके बाद परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों की वेशभूषा का निरीक्षण किया गया।

उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात स्वान दल, बैंड पार्टी तथा शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया। *कानून व्यवस्था स्थापित करने में उपयोगी वाहनों के रखरखावों का जायजा लिया जाकर वाहनों को अच्छी कंडीशन में रखने की हिदायत दी गई। परेड पश्चात उत्कृष्ट विवेचना करने वाले विवेचकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिले में पदस्थ हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, चंद्र प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक लाइन, अनूप लकड़ा अनुविभागीय उप पुलिस अधीक्षक पाटन , नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक जिला दुर्ग एवं जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news