23.7 C
Chhattisgarh
Tuesday, July 8, 2025

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस चला रही है ऑपरेशन विश्वास अभियान,,, पुलिस टीम पहुंची मरोदा स्कूल,,,छात्र छात्राओं को डिजिटल अरेस्टिंग के बारे जानकारी देकर किया गया जागरूक

दुर्ग। दुर्ग पुलिस जिले भर में नशे के खिलाफ ऑपरेशन विश्वास अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम स्कूल पहुंचती है और वहां पर छात्र-छात्राओं को  नशे से दूर रहने और उससे घटित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देती है। पुलिस टीम छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर भी जानकारी देकर जागरूक करती है।

सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई । महिला संबंधी अपराध , पास्को एक्ट ,नशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार साधनो की जानकारी दी गई और यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई और वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से उपयोग करने बताया गया। छात्र-छात्राओं को आवश्यक इमरजेंसी नंबर *112, 9479192099* की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं *1930* इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई। उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों से शेयर करने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया , उपस्थित छात्र छात्राओं को अभिव्यक्ति एवं स्कूल स्टॉफ को अभिव्यक्ति ऐप संबंधित जानकारी दिया जाकर शिक्षक शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।

दुर्ग जिले के नवीन उच्चतर माध्यमिक शाला टंकी मड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग 250 छात्र छात्राओं, स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Latest news
Related news