10.9 C
Chhattisgarh
Sunday, December 21, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मुझे सबसे प्रिय सुरक्षा बलों के साथ संवाद करना लगता है,,, देश के लिए हमारे सुरक्षा बलों के प्रेम, त्याग और जज्बे को पूरा देश सलाम करता है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्होंने कहा है कि , अपने अलग-अलग कार्यक्रमों में मुझे सबसे प्रिय सुरक्षा बलों के साथ संवाद करना लगता है। देश के लिए हमारे सुरक्षा बलों के प्रेम, त्याग और जज्बे को पूरा देश सलाम करता है।

आज छत्तीसगढ़ में केंद्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ पुलिस, बस्तर फाइटर और DRG के वीर जवानों से संवाद किया। जब नक्सलवाद से मुक्ति की विजयगाथा लिखी जाएगी, तब उसमें सुरक्षा बलों का परिश्रम, त्याग और समर्पण स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा।

Latest news
Related news