कबीरधाम। जिले में तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप खाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। सभी आदिवासी हैं। पिकअप में 36 लोग सवार थे दुर्घटना बंजारी घाट में हुई । 12 लोग दुर्घटना में बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे खाई में गिर गई। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए कवर्धा जिले से बाहर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के अनुसार इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 06 लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।