19.6 C
Chhattisgarh
Friday, January 23, 2026

मेडिकल कैंप 14 जून को,,,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया पोस्टर विमोचन,,,जरूरतमंदों के लिए बेहद उपयोगी होगा यह कैंप-अमित चिमनानी

सभी क्षेत्रों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स रहेंगे मौजूद, निःशुल्क जांच के साथ दवाई वितरण भी,आयुष्मान कार्ड भी बनेगा

रायपुर। पूज्य बाबा गुरुदास राम साहिब के 94वें जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी द्वारा आगामी 14 जून को भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है। केनाल रोड स्थित श्री झूलेलाल धाम में सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होने वाले इस शिविर में शदाणी सेवा मंडल,पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल ,पूज्य पू. छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व पू कंधकोट पंचायत के साथ ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (रायपुर जिला) का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शनिवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया,प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मेडिकल कैंप हेतु आमंत्रण भी दिया। शिविर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी, सोनोग्राफी, ईको टेस्ट, आँखों की जाँच और दाँतों की जाच की जाएगी। शिविर में डॉ. प्रशांत ठाकुर, डॉ. श्रद्धानंद राउत, डॉ भरत पटेल, डौ. सुषमा पुरोहित, डौ. सुरभि सैनी, डॉ. राजेश जैन, डॉ. आशु जैन, डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. सागर थौरानी, डॉ. सोनल बघेल, डॉ. वरुण अग्रवाल, डॉ. सुनील रामनानी और डॉ. सौरभ जैन सहित एमजीएम आई इंस्टीट्यूट की नेत्र रोग परामर्श व उपचार इकाई व बालीजी डेंटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की दन्त रोग परामर्श व उपचार इकाई द्वारा सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। न
शिविर के फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए मो.नं. 93006 02157, 93009 44440, 94004 26477, 88717 80076 और 89826 99000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अमित चिमनानी के साथ , पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी, वरिष्ठ समाज सेवी परमानंद चिमनानी, बाबा गरीबदास सेवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष संतोष पारप्यानी, सेवा मंडल के भीष्म चिमनानी, अनिल जोतसिंघानी मौजूद रहे।

Latest news
Related news