भिलाई। साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चीचा विकासखंड दुर्ग में लगभग 10 विभिन्न विकास कार्यों (1 करोड़ से अधिक की राशि) का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को समर्पित किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को डबल इंजन भाजपा सरकार के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक श्री ईश्वर साहू जी, विधायक श्री गजेंद्र यादव जी, जिला पंचायत सदस्य श्री जितेंद्र साहू जी, सरपंच, उप सरपंचगण सहित जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।