19.9 C
Chhattisgarh
Sunday, December 22, 2024

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा, सरकार बलौदा बाजार हिंसा की जांच करवाए,,,,घटना, प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था का प्रमाण 

रायपुर/11/जून/2024| छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने बलौदा बाजार हिंसा को सरकार की नाकामी और प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था का प्रमाण बताया है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने कहा की, प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे जिले मे यह घटना चिंताजनक है। धर्म स्थली अमर टापू की घटना निंदनीय है,15 मई की घटना से नाराज़ लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर थे, राज्य शासन-प्रशासन अगर समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो आज नाराज़गी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था। भाजपा सरकार सतनाम समाज की मांग अनुसार इस पूरी घटना की जाँच कराये।

नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने कहा की मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सतनाम समाज बाबा घासीदास जी के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है।

 

Latest news
Related news