दिल्ली। भारत ने देर रात पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकियों को ढेर किया। हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस संबंध में आज भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग कर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रेस ब्रीफिंग भारत की दो महिला अफसरों ने किया।
दोनो महिला अफसरों की बड़ी उपलब्धि
विग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरेशी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी। व्योमिका सिंह को 2500 हजार घंटे विमान उड़ाने का अनुभव है। उन्हें अलग अलग इलाके में उड़ान भरने का अनुभव है । वे अरुणाचल प्रदेश में बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा रही है।
इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात से हैं । सोफिया के दादा भी सेना में सेवा दे चुके हैं। सोफिया को 2016 में नेतृत्व के लिए चुना गया है।