15.4 C
Chhattisgarh
Thursday, January 22, 2026

ऑपरेशन विश्वास,,,दुर्ग पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,,, संदिग्धों की पहचान करने 300 घरों में दी दबिश

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने आज संदिग्धों की पहचान करने विशेष अभियान चलाया। 300 से ज्यादा घरों और कई इलाकों में दबिश देकर करवाई की गई। यह करवाई छावनी एवं दुर्ग अनुविभाग क्षेत्र में की गई। पूरी कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में की गई।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में लगातार आपरेशन विश्वास अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अवैध मादक पदार्थो के विक्रय तथा परिवहन तथा चाकू तथा हथियार से आतंक फैलाने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग हेतु दुर्ग पुलिस व्दारा आज छावनी अनुविभाग क्षेत्र के देवार मोहल्ला/मछली मार्केट खुर्सीपार एवं दुर्ग अनुविभाग क्षेत्र के सिकोला भाठा क्षेत्र में अनुविभाग के नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में विशेष पुलिस टीम गठीत कर प्रात: 04:00 बजे लगभग 300 मकानों में दबिश दिया गया|

दबिश दौरान मिले संदिग्ध व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट लिया गया है जिनका डाटाबेश तैयार किया जा रहा है| उक्त अभियान कार्यवाही प्रात: 04:00 बजे से 07:00 बजे तक चलाया गया|

Latest news
Related news