41.6 C
Chhattisgarh
Saturday, April 19, 2025

गोंदिया एवं पटना के मध्य दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर- 1 सितंबर, 2024। छठ पूजा के अवसर पर गोंदिया एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08897/ 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य दो फेरे के लिये चलाई जायेगी ।

यह गाड़ी गोंदिया से 08897 नंम्बर के साथ दिनांक 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 को तथा पटना से 08898 नम्बर के साथ दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 02 एसी टू सहित कुल 20 कोच रहेगी ।

 

Latest news
Related news