20.1 C
Chhattisgarh
Monday, January 26, 2026

राजधानी रायपुर में 60 लाख की डकैती मामले में 24 घंटे के भीतर 10 आरोपी गिरफ्तार,,, डकैती की रकम जब्त

रायपुर 13 फरवरी । राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े हुई डकैती के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक अमरेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने डकैती मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 59 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है।

आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम रायपुर की अहम भूमिंका रही। आरोपियों के कब्जे से डकैती की नगदी रकम 59,50,000/- (उनसठ लाख पचास हजार रूपये), सोने के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त रिज्ड एवं अल्टो किया गया है जप्त।जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 70 लाख रूपये।आरोपी शाहिद पठान पूर्व में भी अमानत में खयानत के मामले में अहमद नगर महाराष्ट्र से रह चुका है जेल निरूद्ध।

Latest news
Related news