रायपुर 12 मई 2025। खरोरा में देर रात सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। करीब 15 लोग घटना में घायल हुए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को तत्काल स्वास्थ सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा। बताया गया ल दुर्घटना मृत सभी लोग छट्टी के कार्यक्रम से लौट रहे थे । इस दौरान स्वराज माजदा गाड़ी एक ट्रेलर से जा टकराई । दुर्घटना रात्रि 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। स्वराज माजदा में 25 से 30 लोग सवार थे।