24.9 C
Chhattisgarh
Wednesday, January 28, 2026

संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ,,, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

चरोदा। संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जे पी श्याम( प्रिंसिपल स्वामी आत्मानंद स्कूल चरोदा) रहे, अध्यक्षा राम कुमार साहू( समिति सलाहकार ) विशिष्ट अतिथि मधुमति नायक) व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल चरोदा) सीता साहू ( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिलाई चरोदा) सुजीत बघेल( समाज सेवी ) विशेष अतिथि श्रीमान कबीर साहू समाज सेवी, राजू वर्मा समाज सेवी, श्रीकांत तिवारी समाज सेवी, हीरा शंकर साहू संगठन सचिव मित्र सभा भिलाई, सूरज साहू अध्यक्ष रेड ड्राप, हरीश साहू समिति कोषाध्यक्ष, महेश सोना उत्कल समाज सेवी, मनोज तांडी उत्कल समाज सेवी, प्रेमलता चंद्राकर पार्षद वार्ड सोलह, गीता वर्मा, समाज सेवी, रीना चंद्राकर समाज सेवी, अजय पाठक शिक्षक, बीरेंद्र नागवंशी, हरेंद्र बघेल, डेरहा राम साहू समाज सेवी रहे।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम सीता साहू द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद सरस्वती वंदना, अतिथि स्वागत गीत मोनाली पाल, कविता पाटिल के द्वारा किया गया, इस अवसर पर सीता ने बताया कि बच्चों को स्कूल में शिक्षा के साथ साथ अन्य कार्यों में भी शामिल होना चाहिए, वहीं सुजीत बघेल जी ने बताया कि इस स्थान से भी बहुत से अच्छे बच्चे ऊंचे स्तर पर अपना स्थान बना सकते हैं। कार्यक्रम में कबीर साहू, हीरा शंकर साहू, हरीश साहू ने भी संबोधित किया। वहीं बच्चों ने अपने डांस और नाटकों से सभी का मन मोह लिया जहां छत्तीसगढ़ महतारी गीत में डांस किया गया वहीं अनेकों फिल्मों गीतों पर भी डांस कर सभी का मनोरंजन कर दर्शकों का तालियों का आनंद लेते रहे।

कार्यक्रम का संचालन दयादास साहू ने किया और आभार व्यक्त प्रिंसिपल मोनाली पाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में बच्चों को डांस दिव्या थापा, कविता पाटिल और किरण यादव मैम ने सिखाया वहीं विशेष सहयोग संतोषी नेताम , ईश्वरी यादव, टिकेश्वरी साहू, लता ठाकुर, सबरीना मिर्जा जी का रहा, इस अवसर पर सभी बच्चों के माता, पिता और स्थानीय लोगों का भीड़ रही। विशेष सहयोग सेसो बाग , कुमारी पाल, हिमांशु पाण्डे, रवि वर्मा, बीनू वर्मा, और पुलिस प्रशासन का रहा।

Latest news
Related news