38 C
Chhattisgarh
Sunday, April 20, 2025

सरगुजा पुलिस का ऑपरेशन विश्वास आभियान,,,अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा । सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

कल दिनांक 11/04/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग सूचना प्राप्त हुई कि भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू नामक व्यक्ति अपने पास अवैध देशी पिस्टल रखकर मोटरसायकल मे सवार होकर अवैध देशी पिस्टल कों लहराते हुए आमनागरिकों कों भयभीत कर बढ़नीझरिया रोड तरफ घूम रहा हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मोटरसायकल मे सवार संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू उम्र 35 वर्ष साकिन बाबूपारा अंबिकापुर हाल मुकाम गंगापुर थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट के कमर मे खोसा हुआ लोहे का अवैध देशी पिस्टल जप्त किया गया, आरोपी से अवैध देशी पिस्टल के बारे मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 208/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह , जितेश साहू, अतुल सिंह शामिल रहे।

सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने लगातार आभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest news
Related news