18.2 C
Chhattisgarh
Friday, November 22, 2024

आईपीएल सट्टा,,, महिला सहित 2 गिरफ्तार,,, करीब 7 लाख नगद और नोट गिनने की मशीन जब्त,,, SP विजय अग्रवाल के नेतृत्व में हुई करवाई

सरगुजा। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी करवाई की गई। कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार किया है, जिसके मुख्य आरोपी एक महिला है। आरोपियों के पास से 6 लाख 97 हजार रुपए जब्त किया गया है। इसके अलावा 2 मोबाइल और एक नोट गिनने की मशीन भी जब्त की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत लगातर करवाई की जा रही है। मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थीं कि मायापुर निवासी विकास सोनी नामक व्यक्ति द्वारा वर्तमान मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटन्स व आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच पर रुपये पैसे का दाव लगाकर लाखो करोडो का ऑनलाइन सट्टा खेला रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महामाया चौक के पास महामाया रोड अम्बिकापुर मे रेड कार्यवाही कर संदिग्ध युवक विकाश सोनी कों पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम विकास सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन मायापुर अम्बिकापुर का होना बताया,आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि वह एजेंट के रूप मे कार्य कर सट्टा प‌ट्टी के रकम को लोगों से इकट्ठा कर इस मामले क़े मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का काम करता है, मामले की मुख्य महिला आरोपी रागिनी बर्नवाल उम्र 36 वर्ष साकिन दरिमा मोड़ अम्बिकापुर कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,अन्य मुख्य आरोपी वर्तमान मे फरार है, आरोपियों क़े निशानदेही पर अभी तक कुल 697000/- रुपये नगद एवं 02 नग मोबाइल एवं नोट गिनने का मशीन 01 नग बरामद किया गया हैं।

मोबाइल में वाटसअप के माध्यम से स‌ट्टा प‌ट्टी खेलने हेतु लिंक भेजनें का काम इस मामले मे शामिल मुख्य आरोपियों द्वारा किया जाता था, आरोपी विकास सोनी द्वारा केवल हार जीत का रकम शहर में घूम-घूमकर इक‌ट्ठा करता था, मुख्य आरोपियों द्वारा व्हाट्सअप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी, मुख्य आरोपियों द्वारा आरोपी विकास सोनी कों skyinplay.com का लिंक भेजकर सट्टा पट्टी खिलाने का कार्य जाता था, जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 293/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी विकास सोनी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, एवं मामले की अन्य आरोपिया रागिनी बर्नवाल कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक उपेंद्र सिंह, मंटू गुप्ता, अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, सुयश पैकरा, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Latest news
Related news