29.3 C
Chhattisgarh
Tuesday, July 22, 2025

चरोदा में सावन उत्सव का हुआ आयोजन, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा हुए शामिल

चरोदा। सर्व महिला मोर्चा चरोदा भिलाई के द्वारा सावन उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ये आयोजन चरोदा मंडल के आनंद सागर होटल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम मे रेम वॉक कुर्सी दौड़ और भी विभिन्न प्रकार के आयोजन का संचालन हुआ कार्यकम में सावन क्वीन भी चुनी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अहिवरा विधानसभा के विधायक आदरणीय डोमन लाल कोर्सेवाडा  अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे विशेष अतिथि कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा विशेष अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चरोदा पालिका शशिकांत बघेल विशेष अतिथि पाटन ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष कृति नायक, चंद्रकांता मांडले पूर्व महापौर विशेष अतिथि चरोदा मंडल के अध्यक्ष भाई ए गौरी शंकर और कार्यक्रम के आयोजन समिति एम अरुणा गीता वर्मा कल्पना बाला अंकित बेनर्जी  प्रमिला टांडी थे।  पार्षद नंदिनी जांगड़ा पार्षद प्रेमलता चंद्राकर पार्षद अर्पण दास गुप्ता और सुषमा चौहान सुनेत्रा मुखर्जी और अन्य लोगों की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का आभार एम अरुणा जी ने किया जिससे सभी महिलाएं और अतिथि कार्यक्रम की सराहना किए।

Latest news
Related news