25 C
Chhattisgarh
Wednesday, March 12, 2025

समाज में बेटियों को सम्मान और सहायता देने विष्णु देव साय सरकार संकल्पित-किरण देव

सुकमा में आयोजित कन्या विवाह आयोजन में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,मंत्री केदार कश्यप

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंगलवार को सुकमा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह एवं क्षेत्रीय सरस मेला में सम्मिलित होकर विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दीं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समाज में बेटियों को सम्मान और सहायता प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना उनके भविष्य को सशक्त और सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। हमारी सुशासन सरकार बेटियों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। श्री देव ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप सहित क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Latest news
Related news