25.1 C
Chhattisgarh
Monday, March 17, 2025

9 महीने से अंतरिक्ष में फसी सुनीता विलियम्स की 19 मार्च को होगी धरती पर वापसी,,,नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर क्रू-10 मिशन किया लॉन्च

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी 19 मार्च को हो सकती है। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मर जल्द ही अंतरिक्ष से जल्द धरती पर आयेंगे।

उनकी वापसी के लिए नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है, जो अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती तक उनकी यात्रा सुनिश्चित करेगा। इस मिशन के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे हैं, जिनमें नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं। बताया जा रहा है सब कुछ ठीक ठाक रहा और मौसम ने साथ दिया तो 19 मार्च को वापसी हो सकती है।

इस मिशन के तहत, क्रू-10 टीम ISS पर सुनीता और उनके साथी बैरी विल्मर की जगह लेगी. 2024 की शुरुआत में अंतरिक्ष यात्रा करने वाली सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी अब लगभग तय मानी जा रही है. जब से 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर से उड़ान भरी थी, तब से उनकी वापसी का इंतजार पूरी दुनिया में हो रहा है. अब करीब 9 महीने बाद वह धरती पर वापस लौटेंगी.

Latest news
Related news