27.2 C
Chhattisgarh
Sunday, September 15, 2024

डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेले मे इन ट्रेनों का मिला स्टापेज

  • रायपुर। डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेले में रेल यात्री सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्धारा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन जोड़ी और एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव दिया जा रहा है।
    यह ठहराव दिनांक 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2023 तक अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । जिसकी जानकारी इस प्रकार है। 20843/20844 बिलासपुर – भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस 12851/12852 बिलासपुर – चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस 12849/12850 बिलासपुर – पुणे – बिलासपुर एक्सप्रेस । इन तीन यात्री ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ रेल स्टेशन में दिया जा रहा है ।
Latest news
Related news