30.4 C
Chhattisgarh
Sunday, June 15, 2025

वाणिज्यकर विभाग जौनपुर के सचलदल अधिकारी हनुमान सिंह ने किया पदभार ग्रहण

जौनपुर, 15जून । वाणिज्य कर विभाग जौनपुर में हनुमान सिंह ने आज सचलदल अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के सहमर्मियो और शुभचिंतकों ने श्री सिंह को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

विदित हो हनुमान सिंह की छवि विभाग में एक व्यवहार कुशल अधिकारी के रूप मे रही है। वाणिज्य कर विभाग के द्वारा मिली इस नई जिम्मेदारी पर उन्होंने खुशी व्यक्त की है।

 

Latest news
Related news