28 C
Chhattisgarh
Wednesday, January 21, 2026

डायल 112 के स्टाफ ने बचाई महिला की जान,,, उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने किया पुलिस कर्मियों का सम्मान

दुर्ग। डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने एक महिला की जान बचाई है। महिला आत्महत्या करने नदी में कूद गई थी, मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने उसकी जान बचाई।

25 जुलाई को C4 रायपुर से दुर्ग जिला के DPCR को इवेंट मिला कि एक महिला आत्महत्या करने हेतु नदी में कूद गई है। प्राप्त सूचना की तसदिकी एवं बचाव हेतु थाना दुर्ग के चीता 2 को इवेंट पर रवाना किया गया था। जो मौके पर पहुंचकर *महिला जो कि आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूद गई थी जिसे 112 के स्टाफ आरक्षक हरीश राव और आरक्षक जी राम तथा चालक सौरभ कुमार द्वारा महिला को बचाया गया।

स्टाफ के व्दारा अपनी सूझबूझ से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में ERV स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Latest news
Related news