28 C
Chhattisgarh
Wednesday, January 21, 2026

CCCTNS के मेडलीपार पोर्टल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,, अब एक क्लिक पर मिलेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दुर्ग। पुलिस कंट्रोल रूम में आज CCCTNS के मेडलीपार पोर्टल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग एव दुर्ग पुलिस के अधिकारियों एवं ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि मेडलीपार पोर्टल पर अब एक क्लिक पर पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल रिपोर्ट मिल सकेगी। छत्तीसगढ राज्य मे दुर्ग जिला के सभी पुलिस थाने मेडलेपर पोर्टल का प्रयोग कर रहे है।

नए कानून लागू होने के पश्चात सीसी टेनिस पोर्टल में पोस्टमार्टम एवं मेडिको लीगल रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु विकल्प दिया गया है, इसे पोस्टमार्टम और mlc रिपोर्ट शीघ्रता से प्राप्त मिलेगी। पोर्टल के अभाव मे पुलिस को रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए समय लगता था । इस समस्या का निदान करने के लिए शासन के निर्देश पर मेडलीपार पोर्टल को पुलिस के सीसीटीएनएस पोर्टल से जोड़ दिया गया। कार्यशाला मे स्वास्थ्य एव पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news