27.4 C
Chhattisgarh
Monday, September 1, 2025

16 क्विंटल गांजा, हेरोइन और ब्राउन शुगर बीएसपी प्लांट में जलाया गया, दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल और प्लांट के अफसरों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

दुर्ग। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जप्त किए गए मादक पदार्थों को कोर्ट के निर्देश के बाद आज नष्ट किया गया। 16 क्विंटल गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर सहित टेबलेट कैप्सूल को भिलाई स्टील प्लांट में जलकर नष्ट किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, इस्पात संयंत्र के अफसरों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। नारकोटिक्स एक्ट के 239 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया।

नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, छ.ग., रायपुर के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए जिला स्तर पर गठित की गयी ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा आज दिनांक 1.9.2025 को जिला दुर्ग के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया गया । नष्टीकरण के दौरान उक्त समिति के सदस्य श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, जिला दुर्ग एवं सहायक आबकारी आयुक्त, जिला दुर्ग श्री सी.आर. साहू उपस्थित थे ।

मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों के नष्टीकरण योग्य कुल 239 प्रकरणों में 1620 कि.ग्रा. गांजा, 8 किग्रा गांजा का पेड़,
277.29 ग्राम हेरोईन, 214.39 ग्राम ब्राउन शुगर, 194856 नग, टेबलेट , 76258 नग कैप्सूल एवं का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया, जबकि 1212 नग सीरप एवं 1400 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत कराया गया।

Latest news
Related news