29.4 C
Chhattisgarh
Saturday, September 13, 2025

दुर्ग पुलिस की बड़ी करवाई,,,टूर एण्ड ट्रेवल में फेंन्चाईसी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 50 लाख की ठगी करने वाले  पति – पत्नि गिरफ्तार 

दुर्ग 12 जून। दुर्ग पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए टूर एण्ड ट्रेवल में फेंन्चाईसी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 50 लाख की ठगी करने वाले आरोपी पति – पत्नि गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

प्रार्थी टी.व्ही. जय प्रदीप* पिता आर. टी. पनिकर उम्र 49 साल साकिन नेहरू नगर भिलाई चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला ने सूचना दिया गया कि *दिनांक 06.09.2022 को लेट्स ट्रेवल फ्री के नाम से आफिस सूर्या माल जुनवानी में संचालित था जिसके संचालक नागेष कुमार धारा एवं आरती के द्वारा लोागो को टूर एण्ड ट्रेवल के नाम एवं फेंचाईसी एवं अन्य स्क्रीम बताकर अधिक लाभाँस देने का प्रलोभन देकर योजनाबद्व तरीके से प्रार्थी से 45,00,000 रू, रामकिशोर सिंह से 10,40,000 रू, इन्द्रजीत कौर से 80,00,000 रू विवेक विष्वकर्मा से 10,40,000 रू, इन्द्रजीत गुलाटी से 2,00,000 रू अन्य लोगो के साथ धोखाधड़ी किया गया है तत्संबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 675/2025 धारा 420,120-बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नागेष कुमार धारा पिता स्व. श्री जर्नादन के उम्र 52 साल निवासी पो0 रामदास नगर कडलू कसरगोड़ थाना/जिला कसरगोड का प्रोडक्शन वांरट जिला जेल बालोद को एवं श्रीमती आरती पिता सीतारामा उम्र 52 साल साकिन ग्राम कसरगोड को थाना राजहरा जिला बालोद के प्रकरण में निरूद्व होने के संबंध में जानकारी मिलने पर विधिवत् माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वांरट जारी कराकर आज दिनांक 12.06.2025 को गिरफ्तारी किया जाकर न्यायायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में प्रस्तुत किया गया है जिसेे केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

प्रकरण के आरोपी नागेष कुमार धारा एवं आरती के विरूद्व इस प्रकारण के अलावा अन्य अपराध दर्ज है।*
01. थाना बैगलोर सिटी में अपराध क्रमांक 14/2019 धारा 420,34 भादवि
02. थाना राजहरा जिला बलोद मंे अपराध क्रमांक 158/2024 धारा 420,34 भादवि

नाम आरोपियान :-
01.आरोपी नागेष कुमार धारा पिता स्व. श्री जर्नादन के उम्र 52 साल निवासी पो0 रामदास नगर कडलू कसरगोड़ थाना/जिला कसरगोड 02. श्रीमती आरती पिता सीतारामा उम्र 52 साल साकिन ग्राम कसरगोड

Latest news
Related news