दुर्ग, 29 अगस्त । चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाले चार बदमाशों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चाकू जप्त कर, सभी को न्यायालय में पेश किया गया । न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई है।
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को दिनांक 28 अगस्त को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दोपहर के समय बैजनाथ पारा जाने वाला रोड खाली प्लाट के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम डेरहलाल साहू पिता बुधराम साहू उम्र 34 साल निवासी शास्त्री चौक देवांगन किराना दुकान के पास दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमाक 407/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह गंजपारा हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरज कुमार ठाकुर निवासी मुकुंद भगवान के पास दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 406/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह थाना मोहन नगर पुलिस को सिकोला बस्ती तालाब के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेश मरकाम पता सिकोला बस्ती जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह बीडी कॉलोनी बुद्ध विहार के पास के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम तुलेश बघेल उर्फ मोटू पता बजरंग पर उरला जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 424/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम डेरहालाल साहू निवासी शास्त्री चैक देवांगन किराना दुकान के पास दुर्ग , धीरज कुमार ठाकुर निवासी मुकुंद भवन के पास पिपरा पार्क दुर्ग, योगेश मरकाम पता सिकोला बस्ती, तुलेश बघेल उर्फ मोटू पता बजरंग पारा उरला जिला दुर्ग है।