29 C
Chhattisgarh
Saturday, September 13, 2025

दुर्ग जिला पुलिस के लिए कार्यशाला का आयोजन,,, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा- ई-समंस की शत प्रतिशत तामिली हो

दुर्ग । ई-समंस की शत प्रतिशत तामिली के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के समस्त थाना/चौकी के समंस वारंट मददगार आरक्षक शामिल हुए।

कार्यशाला में शामिल आरक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-समंस की तामिली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। समंस वारंट मददगार, CCTNS आपरेटर एवं कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक को आपस में समन्वय बनाकर ई-समंस की समय पर शत प्रतिशत तामिली करने हिदायत दी गई। ई समंस की तामिली, अदम तामिली की जानकारी हर हाल में पोर्टल के माध्यम से समय पर भेजने के लिए निर्देशित किया गया।कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को ई समंस ऐप्स को अपलोड करने निर्देशित किया गया। कार्यशाला के दौरान ई-समंस की तामिली प्रकिया में आ रही समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निराकरण करने की हिदायद दी गई है।

ई – समंस के माध्यम से समंस वारंट की तामिली शुरू हो चुकी है। अभी तक 1046 ई-समन जारी हुए है उनमें से 615 ई-समन तामील किए गए है। बताया गया समंस वारंट अब सीधे कोर्ट से पुलिस थाने ऑनलाइन आ रहे हैं ,जिसका प्रिंट आउट लेकर सम्बन्धित के पास जाकर उसको तमिल कर वही मौके से संबधित की फोटो अपने ई समंस एप मे खींचकर उसे अपलोड किया जाना और वही से कोर्ट के CIS पोर्टल पर तामिल दिखना भी प्रारम्भ हो गया है।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) जिला दुर्ग द्वारा जिले के समस्त समंस वारंट आरक्षक की मीटिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में आहूत की गई और इसकी तामिली में आ रही कठिनाईयों के बारे मे चर्चा करके इसे दूर करने के विषय मे ट्रैनिंग दी गई। ई समंस एप्लिकेशन के माध्यम से समस्त न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समंस को ऑफ लाइन तामिली की प्रक्रिया को ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक रूप से तामील कराए जाने हेतु ई समंस एप्लिकेशन विकसित किया गया है। जिसके संचालन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर स्पष्ट कहा कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों की सामुहिक जिम्मेदारी है। भारत सरकार की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सभी pillars को online करने की यह महत्वाकांक्षी योजना है।

उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा एवं समस्त उमेश थाना चौकी के समंस वारंट आरक्षक उपस्थित थे।

Latest news
Related news